Post Views 1821
April 13, 2019
होराइजन हिंद पर हमारा एक ऐसा शो है जिसके तहत हम बात करते है उन लोगों से , जिनके पास अजमेर की प्रगति के लिए कोई योजना हो। ऐसे बुद्धिजीवियों में नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, कलाकार, हर वह व्यक्ति शामिल है , जिसके पास अजमेर के लिए कोई सपना है । बहुत अच्छा लग रहा है मुझे आप लोगों को बताते हुए कि इस शो में इस बार हमने भीलवाड़ा के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला से बात की है। और इस इंटरव्यू के दौरान उनसे यह जानने का प्रयास किया है की अजमेर के बारे में वह क्या सोचते हैं ? जिससे अजमेर का आम आदमी भली भाँत्ति इस चुनाव में अपने उम्मीदवार के बारे में सब कुछ जान सके।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved