Post Views 1261
October 13, 2018
क्यों हर राज्य में खाद्य पदार्थ की जांच के लिये पर्याप्त लैबोरेट्रीज नहीं हैं ?
आप शौचालयों के निर्माण पर ज़ोर दे रहे हैं पर इन शौचालयों की सफाई व्यवस्था पर कभी ध्यान गया है आपका ? उसके लिये कुछ क्यों नहीं कहते ?
देश के चप्पे-चप्पे पर हर तरह के अतिक्रमण हो रहे हैं कभी इस राष्ट्रीय समस्या के बारे में सोचा है आपने मोदीजी ?
मोदीजी मैं धारा 370 , राम मन्दिर , आरक्षण , कालाधन , भ्रष्टाचार जैसे बड़े मुद्दों को अलग रखकर छोटे-छोटे मुद्दों की ही बात कर रहा हूँ।
मैं यह नहीं कह रहा कि जब सामान्य रेल व्यवस्था ही दुरुस्त नहीं है तो बुलेट ट्रेन की क्या ज़रूरत है ?
मैं तो कह रहा हूँ आम आदमी को शुद्ध रोटी सब्ज़ी खाने को मिल जाये , हवा पानी साफ और पर्याप्त मिल जाये , चलने के किया बिना गड्ढों की सड़क मिल जाये और उसे क्या चाहिये।
यह सब तो आम आदमी को मिला नहीं उलटे उसे बिना जांच पड़ताल झूठे इलज़ाम पर सलाखों के पीछे करने का बंदोबस्त कर दिया मोदीजी आपने।
यह तो आपके वोटरों के साथ नाइंसाफी है न मोदीजी!
इतना सबकुछ होने के बाद आप यह भी चाहते हैं कि हम आपको फिर जिता दें।
पर काहे मोदीजी काहे ?
आपके लिये मोदीजी सवर्णों की कोई अहमियत नहीं है तो फिर उसके वोट के लिये काहे तक रहे हैं ?
होगा हमें जिसको वोट देना देंगे ना देंगे।
अरे मोदीजी हमने देखा है छोटे - छोटे बच्चों के मां-बाप मर जाते हैं , उनका कोई नहीं होता पर उनको भी भगवान पालपोस कर बड़ा कर देता है।
देश बड़ा होता है देश चलाने वाले नहीं।
हमने तो अपना सोच लिया है अब आप अपना सोचो।
जयहिन्द।
भारत माता की जय।
राजेन्द्र सिंह हीरा
अजमेर
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved