Post Views 791
September 28, 2018
मेड़ता सिटी (नागौर). मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि जिस तरह शेरनी अपने बच्चों के लिए, उसी तरह मैं भी अपने राजस्थान रूपी परिवार के लिए लड़ूंगी। इसके हक अधिकारों की लड़कर रक्षा करूंगी।
राजे ने कहा कि नागौर तो राजस्थान का दिल है। पूरे राजस्थान का दिल नागौर में ही धड़कता है। उन्होंने मेड़ता सिटी में गौरव यात्रा के तहत सभा को संबोधित किया। इसके बाद पुंदलौता डेगाना में पूर्व सांसद व सहकारिता मंत्री अजय किलक के पिता राम-रघुनाथ चौधरी की प्रतिमा का अनावरण, मंगलाना में सभा शामिल हुई।
मेड़ता सिटी के मीरा बाल मंदिर में आमसभा में राजे ने गहलोत व पायलट का नाम लिए बगैर दोनों को घेरा। उन्होंने अपने भाषण में तीन बार कांग्रेस का नाम लेकर उसकी नीतियों की आलोचना की।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved