Post Views 821
September 16, 2018
लगातार बढ़ते जा रहे जल संकट को ध्यान में रखते हुए चिमनपुरा ग्राम में खुले बहते बरसाती पानी को प्राचीन दो सूखे कुओं में स्टोरेज किया जा रहा है। यह सब विराटनगर विधायक डॉ.फूलचंद भिंडा के प्रयासों से हो पाया है। बारिश का पानी संग्रहित होने से निश्चित रूप से जल स्तर भी बढ़ेगा।
जानकारी के अनुसार चिमनपुरा ग्राम के आम रास्ते में पानी भर जाने पर लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ती थी। लोगों की परेशानी को देखते हुए विराटनगर विधायक डॉ.फूलचंद भिंडा की अनुशंषा पर चिमनपुरा ग्राम से लेकर नया कॉलेज तक 60 लाख की लागत से गौरवपथ का निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ था। इसी राशि में ही बरसाती पानी के संग्रहण का स्ट्रेक्चर भी तैयार किया गया है। जिसमें विधायक डॉ.भिंडा की पहल पर नालियों का निर्माण इस तरीके से किया गया कि बारिश का सारा पानी नालियों से होकर प्राचीन सूखे कुओं तक पहुंच सके। जल संग्रहण का ऐसा स्ट्रेक्चर तैयार किया है। जिसमें गांव में खुला बहने वाला बरसात का सारा पानी कुओं में जाकर स्टोर हो जाए। पानी स्टोरेज के लिए कुमावत व जाट समुदाय के खेत मालिकों के दो प्राचीन सूखे कुएं काम में लिए गए हैं। कुओं में कचरा नहीं जाए इसके लिए कुमावत मोहल्ले में दो चैम्बर भी बनाए गए है ताकि पानी के साथ बहकर आने वाला कचरा आगे नहीं जा पाए। चेम्बरों से कुओं तक अंडरग्राउंड 12इंच के बड़े पाइप दबाए गए है। दोनों कुओं पर सुरक्षा की दृष्टि से ऊपर लोहे का जाल भी लगाया गया है। इन कुओं में घरों से निकलने वाला पानी भी पहुंच सकेगा। अब लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि नालियों की साफ सफाई रखे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved