Post Views 941
September 10, 2018
नई दिल्ली/भोपाल/ जयपुर. राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांग्रेस के भारत बंद से एक दिन पहले पेट्रोल, डीजल से वैट 4 प्रतिशत कम करने का ऐलान किया है। इससे राज्य में पेट्रोल पर वैट 30 से घटकर 26 प्रतिशत और डीजल पर 22 से घटकर 18 प्रतिशत रह जाएगा।
इससे तेल कीमतों में ढाई रुपए तक की कमी आएगी। हालांकि मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया का कहना है कि 14 अक्टूबर 2017 को ही हमने पेट्रोल पर 3 और डीजल पर 5 प्रतिशत वैट घटा दिया था। डीजल पर लग रहे डेढ़ रुपए के अतिरिक्त कर को भी खत्म किया था। इससे 2000 करोड़ रुपए रेवेन्यू कम मिला। फिर भी 29 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की मीटिंग है। इसमें केंद्र सरकार से बात करेंगे। उल्लेखनीय है कि अभी राज्य में पेट्रोल पर 28 और डीजल पर 22 फीसदी वैट लगता है। उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तेल की कीमतों को कम करने के संकेत दिए हैं। वहीं कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि पंजाब और कर्नाटक में जल्द ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम होंगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved