Post Views 931
May 24, 2018
मधुकर कहिन
अब तो भाजपा नेता भी करने लगे जल समस्या के लिए विरोध प्रदर्शन !!! आखिर इससे ज्यादा अच्छे दिन और कब आएंगे भाजपा के ?
नरेश राघानी
अजमेर में जल समस्या कितना गंभीर रुप ले चुकी है इसका इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता कि 2 दिन पहले शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट पर मटका फोड़ प्रदर्शन किया। जिसमें सांसद रघु शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद थे, वही आज वार्ड 59 और 60 के पार्षद जो कि भाजपा के टिकट पर ही निर्वाचित होकर पार्षद बने हैं , चंद्रेश सांखला और वीरेंद्र वालिया ने भी मटके फोड़ कर जलदाय विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
भाई !!! समस्या तो बड़ी गंभीर है परंतु राजनीतिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो भाजपा नीत सरकार पर से अब उनके अपने ही नेताओं का भी विश्वास उठने लगा है। आने वाले चुनाव में अपने अपने वार्ड में जल समय की वजह से सरकार की गिरती साख को देख कर भाजपा नेता भी सरकार की जलदाय नीति फेल होती देख जनहित में प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं । कांग्रेस हो या भाजपा दोनों पार्टियों के प्रदर्शन का तरीका भले एक हो परंतु भाजपा से जुड़े नेता इस गंभीर जल समस्या के लिए जलदाय विभाग के कर्मचारियों के सर पर ठीकरा फोड़ रहे हैं । जबकि कांग्रेस पूरी तरह से इसे मोजूद सरकार की जल नीति को फेल बता कर पूरी सरकार का विरोधी कर रही है।
इससे दो बातें साफ-साफ सिद्ध होती नजर आ रही हैं । पहली बात तो यह कि कहीं न कहीं अब भाजपा को भी लगने लगा है कि सरकार का जल मैनेजमेंट फेल है और यदि ऐसे समय पर यह जिम्मेदारी सरकार अपने माथे पर लेती है तो आने वाले चुनाव में उन्हें वोटों का नुकसान होता है , तो उससे बेहतर यही होगा कि जल समस्या का ठीकरा विभाग पर और उसके अधिकारियों के पुअर मैनेजमेंट पर फोड़ दिया जाए । दूसरी और अहम बात यह कि जल समस्या को लेकर अपने ही पार्षदों और नेताओं के गुस्से की शिकार होती भाजपा अब अपने ही लोगों को अपने साथ खड़े रख पाने के पायदान पर भी असफल साबित हो रही है। पार्टी के नेता और पार्षद बजाय अपनी ही सरकार के होते व्यवस्था में सुधार लाने का प्रयास करने के खुद सड़कों पर उतारने हेतु मजबूर हैं। जिससे भाजपा के आंतरिक लोकतंत्र का आईना अब साफ दिखाई देने लगा है । वर्षो पार्षद रहे लोग जब अपने ही वार्ड की बात आला अधिकारियों और अपने नेताओं तक पहुंचा कर जनता को राहत नहीं दिला पा रहे हैं तो इससे ज्यादा उनके और अच्छे दिन या कहिए कि शर्मनाक दिन और अब कब आएंगे ?
जय श्री कृष्णा
नरेश राघानी
प्रधान संपादक
www.horizonhind.com
9829070307
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved