Post Views 781
May 24, 2018
नरेश राघानी
भाई !! अजमेर के सांसद रघु शर्मा भी ग़ज़ब ही इंसान है यार । ऐसा हाज़िर जवाब और बेबाक़ नेता नहीं देखा । बातों की किस बॉल को कैसे खेलना है और सिर्फ़ खेलना भर ही नहीं कैसे बाउंड्री पार लगाकर छक्का मारना है यह कोई डॉ रघु शर्मा से सीखे ।
आज अजयमेरु प्रेस क्लब के मीट द प्रेस कार्यक्रम के दौरान लोगों के बीच हँसी के फ़व्वारे छूट गए जब रघु शर्मा ने कर्नाटक में कांग्रेस समर्थित गठबंधन सरकार के विषय में सवाल पूछे जाने पर जम्मू कश्मीर में भाजपा समर्थित सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा की *आप देख नहीं रहे क्या ? की कैसे छप्पन इंच के सीने वाले लोगों की सरकार छत्तीस से मिलकर सरकार चला रहे हैं । तो हम कर्नाटक में क्यूँ नहीं चला सकते भाई* ? सचमुच ऐसा सेन्स ऑफ़ ह्यूमर बहुत कम लोगों में देखनी को मिलता है और नेताओं में तो होता हीं नहीं है । ज़्यादातर नेता लोग सूम स्वभावत के होते हैं जिनको वोट और विरोधियों में खोट के अलावा और कुछ समझ ही नहीं आता।
वही जब एक पत्रकार मित्र ने उनसे यह कहा कि अजमेर शहर में *नारियल फोड़ प्रतिस्पर्धा चल रही है* । जिस तरफ देखो स्थानीय नेताओं में सड़क निर्माण कार्य के उदघाट्न के दौरान ज्यादा से ज्यादा नारियल फोड़ने का प्रयास चल रहा है । जिस के तहत सड़क निर्माण कार्य के स्तर को ताक पर रखकर और आनन-फानन में उद्घाटन पर उद्घाटन किए जा रहे हैं। किसी एक विभाग का किसी दूसरे विभाग से आपसी तालमेल नहीं है । जिसके चलते लगभग सारे शहर की सड़कें खुद ही पड़ी है। तथा इस नारियल फोड़ प्रतिस्पर्धा की वजह से आम जनमानस बहुत परेशान है । इस बात का उत्तर देने के लिए रघु शर्मा पहले तो मुस्कुराए फिर बोलें कि - *सबसे पहले तो मैं आपको यह बता दूं कि भगवान का शुक्र है कि मैंने अब तक अजमेर शहर में एक भी नारियल नहीं फोड़ा है और मैं इस नारियल फोड़ प्रतियोगिता से दूर हूँ वार्ना आज आप शायद मुझे भी उन नेताओं में शामिल कर लेते।* इस पर वहां बैठे लोग हंस हंस कर लोटपोट हो गए।
आगे पूछे जाने पर कि आखिर यह नारियल फोड़ प्रतियोगिता कब तक चलेगी ? रघु शर्मा ने साफ कह दिया कि जब तक स्मार्ट सिटी कोटा में आए हुए 2000 करोड रुपए पूरी तरह से कागजों में घुल मिल कर समाप्त नहीं हो जाएंगे तब तक ... *इसी बीच अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रताप संकत ने खड़े होकर कहा कि आज तक अजमेर वासियों को यही लगता आया था कि उनके पास हास्य कलाकार के नाम पर सिर्फ कवि रासबिहारी गौड़ या सुरेन्द्र चतुर्वेदी ही है लेकिन आज उनमें डॉ रघु शर्मा का नाम भी शामिल कर लिया जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी* ।
*सचमुच !!! ऐसा मज़ाकिया स्वभाव और हाज़िर जवाबी हर किसी के बस की बात नहीं है । राजनीति जैसे खींचतान भरे क्षेत्र में जहां जगह जगह चारों तरफ तनाव का ही माहौल व्याप्त होता है , वहां अपने अंतर्मन के भीतर के विनोदी बालक को चिरकाल तक ऐसा जीवित रख पाना और अपने आस पास के लोगों को बात बात पर गुदगुदाना डॉ रघु शर्मा जैसा व्यक्ति ही कर सकता है ।* *जिसके लिए डॉ रघु शर्मा बधाई के पात्र है। बाकी यदि आप भी चाहें तो डॉ शर्मा को बधाईयां इस नंबर पर दे सकतें हैं।* 9829054019
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved