For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102333287
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी के अजमेर आगमन पर अजमेर शहर युवा कांग्रेस द्वारा आदर्श नगर थाने के पास मंच बना कर जोरदार स्वागत किया ।  |  Ajmer Breaking News: देश के सत्ताधीश कर रहे संविधान को तोड़ मरोड़ कर  हमले-राठौड़ |  Ajmer Breaking News: राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर अग्निशमन विभाग ने निकाली प्रभात फेरी,1944 में मुंबई में लगी भीषण अग्निकांड में शहीद हुए अधिकारी और जवानों को दी श्रद्धांजलि |  Ajmer Breaking News: संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती आज |  Ajmer Breaking News: मेघवंश समाज की आम सभा रविवार को पुष्कर के बाबा रामदेव मंदिर में अखिल मेघवंश महासभा संस्थान पुष्कर के अध्यक्ष डा० राजकुमार जयपाल की अध्यक्षता आयोजित हुई। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर गोवलिया गाँव के रहने वाले हिसार में तैनात बीएसएफ के 22 वर्षीय जवान सागर सिंह रावत को सैन्य सलामी के साथ बीएसएफ के जवानों ने उनके पैतृक गांव में विदाई दी । |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में संविधान निर्माता भारत रत्न डा० भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव पर अंबेडकर सेवा समिति की और से अंबेडकर सर्किल से भव्य शोभायात्रा निकाली गई |  Ajmer Breaking News: 14.04.2025 को राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस पर नागरिक सुरक्षा कार्यालय, अजमेर में अग्निशमन दिवस मनाया गया |  Ajmer Breaking News: प्रदेश सरकार चारागाह भूमियों को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर मूक पशुओं का करें भला- चौधरी |  Ajmer Breaking News: कल भाजपा करेगी बूथ स्तर पर अंबेडकर जी को नमन व अब साहब की संगोष्टियां | 
madhukarkhin

#मधुकर कहिन: कर्नाटक की जीत का असर पड़ेगा राजस्थान कांग्रेस की आंतरिक राजनीति पर

Post Views 1111

May 24, 2018

कर्नाटक की जीत का असर पड़ेगा राजस्थान कांग्रेस की आंतरिक राजनीति पर* 

 *राष्ट्रीय स्तर पर झंडे गाड़ने वाले अशोक गहलोत को दरकिनार करना अब होगा असंभव* 


नरेश राघानी 


कमबख्त यह नेता है या नचनिया ? अभी दो दिन पहले ही भाजपा कार्यकर्ता अजमेर में सड़कों पर नाचते हुए ढोल पीटते जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे थे। जब येदुरप्पा ने शपथ ली थी। आज येदुरप्पा के इस्तीफे पर वही नाच गाना और ढोल पीटना करते हुए कांग्रेसी दिखाई दे रहे हैं । 

ये रोज़ रोज़ की चुनावी उथल पुथल से अजीब हालात और घटनाएं देखने को मिलती हैं , ईन हालातों के मद्देनजर मुझे लगता है कांग्रेस और भाजपा दोनों को ही पार्टी के भीतर नाच गाना प्रकोष्ठ का गठन अतिशीघ्र कर देना चाहिए। क्योंकि बात बात पर खुश होने वाले और बात बात पर दुखी होने वाले इन नेताओं के मूड का कुछ कह नहीं सकते। खैर !!! छोड़िए ये सब तो होता ही रहेगा । मुद्दे की बात करते हैं।

 *मुद्दे वाली वाली बात यह है कि कांग्रेस की इस जीत का श्रेय आखिर जाता किसको है ? यह किसी भी हाल में केवल राहुल गांधी की उपलब्धियों में गिनाने योग्य बात तो है नहीं। इसका श्रेय यकीनन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत और मल्लिकार्जुन खड़गे को ही जाता है। तीनों की कुशल सूझबूझ, पार्टी के सभी विधायकों को एकजुट करके रखने की काबिलियत और साथ-साथ जेडीएस से अपने गठबंधन को कायम रख पाने की क्षमता ही की एक कारण है जिसकी वजह से कर्नाटक में आज कांग्रेस समर्थित सरकार बनने को है* । कर्नाटक के चुनाव का जो प्रभाव राजस्थान की राजनीति पर पड़ने वाला है वह साफ है।वह यह कि गुजरात और कर्नाटका में अपने झंडे गाड़ कर अपनी योग्यता साबित करने वाले राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अब राजस्थान की राजनीति में किनारे लगाना उनके विरोधियों के लिए असंभव होगा। भाई !!! ऐसा कैसे हो सकता है कि देश भर में कांग्रेस के गौरव की लड़ाई जीत कर देने वाले अशोक गहलोत को राजस्थान के चुनाव में मात्र युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने के नाम पर दरकिनार कर दिया जाए ? यह व्यवहारिक और राजनैतिक दोनों ही दृष्टिकोण से न्यायसंगत नहीं होगा। तो साहब ...  यह बात बिल्कुल स्पष्ट है कि राजस्थान विधानसभा का आने वाला चुनाव अशोक गहलोत के साथ सलाह मशवरा किये बिना बिल्कुल भी नहीं लड़ा जाएगा। क्योंकि अशोक गहलोत अब केवल राजस्थान के चेहरे नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के एक स्तंभ के रूप में उभर कर आये हैं । *तो यह जीत  विशेष तौर से राजस्थान भर में अशोक गहलोत के समर्थकों के लिए बहुत अच्छी खबर है जिसका जश्न मनाना तो बनता है भाई ....* 


जय श्री कृष्णा


नरेश राघानी

प्रधान संपादक

www.horizonhind.com

9829070307


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved