Post Views 1091
May 19, 2018
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अजमेर यात्रा के दौरान एक ऐसी घटना घटित हुई जिसने सभी को चकित कर दिया। कांग्रेस नेता ललित भाटी श्री कोली राजपूत हितकारिणी सभा के बैनर तले 11 लोगों का सामाजिक शिष्टमंडल लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के से मिले, और राष्ट्रपति के नाम समाज हित में विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी दिया। जिस ज्ञापन में उन्होंने कोली समाज के विद्यालय केडीएवी जो कि झलकारी नगर अजमेर में एक प्राचीन भवन में संचालित है, के विकास हेतु और भवन के नवीनीकरण हेतु भूखंड की मांग रखी । भाटी ने अपने ज्ञापन में कहा कि अजमेर के कोली समाज के पास कोई छात्रावास नहीं है, जिसके अभाव में समाज के होनहार छात्र छात्राओं को सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है। इसीलिए संस्था को भूखंड आवंटन की आवश्यकता है जिसके लिए 10 बीघा जमीन के आवंटन की मांग राष्ट्रपति के सम्मुख शिष्टमंडल ने रखी । शिष्टमंडल ने कोली समाज की पुष्कर स्थित धर्मशाला के नवीनीकरण, पुष्कर में बौद्ध संस्कृति के विकास व संरक्षण हेतु बौद्ध साहित्य शोध संस्थान की स्थापना करने और मौजूदा केडीएवी माध्यमिक विद्यालय अजमेर के भवन हेतु राजकीय सहायता की भी मांग रखी । *गौरतलब बात यह है कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद आज ललित भाटी मात्र एक ऐसे कांग्रेस नेता थे जो देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास अपनी उपस्थिति दर्ज करवा पाए। इसके साथ ललित भाटी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह निसंदेह बाकी कांग्रेस नेताओं से जरा हटके हैं* । सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति को उन्होंने शिष्टमंडल सहित भेंट कर स्वागत भी किया। उनके साथ माली समाज का शिष्टमंडल भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास पहुंचा वह उनका स्वागत कर माली समाज की मांगों का ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। ललित भाटी के साथ *कौस्तुभ सिंह भाटी, नारायण सिंह राठौड़, प्रेम सिंह तंवर, जगदीश तंवर, अजीत सिंह, दिनेश चित्तौडिया, राजेन्द्र वर्मा, दुर्गा प्रसाद, सुभाष वर्मा* भी शिष्टमंडल में राष्ट्रपति से मिले। वही *माली समाज के पूनमचंद मारोठिया* ने राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयनयी के दिन सरकारी छुट्टी घोषित करवाने और *महात्मा ज्योतिबा फूले को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित कर समाज को गौरवान्वित महसूस कराने हेतु भी ज्ञापन दिया* ।
*कांग्रेस के एकमात्र नेता ललित भाटी को राष्ट्रपति के सम्मुख उपस्थिति दर्ज करवाने हेतु बधाई इस नंबर पर दी जा सकती है* ।
9829071960
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved