Post Views 881
May 14, 2018
जनता का खुला पत्र महामहिम राष्ट्रपति के नाम
नरेश राघानी
परम आदरणीय राष्ट्रपति जी
सादर प्रणाम
आपका स्मार्ट सिटी अजमेर में हार्दिक स्वागत है। इस पत्र के माध्यम से समस्त अजमेर वासी आपके अजमेर आगमन हेतु आभार व्यक्त करते है। ईश्वर करें आप इसी तरह साल में 4 बार अजमेर की यात्रा पर आये। ताकि आपकी यात्रा के बहाने हमारी अजमेर की घायल सड़के और बीमार नालों की सफाई हो सके। आपके आने की खुशी में यहां का निगम और विकास प्राधिकरण ऐसा सक्रिय हुआ है , जैसा पिछले चार वर्षों में कभी दिखाई नहीं दिया। कहने को तो प्रदेश की मुख्यमंत्री ने हमें 65 हजार करोड़ रुपए स्मार्ट सिटी के नाम पर आवंटित किए हैं । परंतु वह 65000 करोड़ केवल अजमेर में कितने और कहां कहां काम में लग गए यह बताने में राजस्थान सरकार के मंत्रियों तक के हाथ पैर फूल जाते हैं । आप जब अजमेर में घूमें तो मेरी यह बात ध्यान में रख कर आसपास नज़र ज़रूर डालियेगा , और यदि आपको मेरी बात सही लगे तो मेहरबानी करके इस प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे को यह जरूर कहते जाइएगा कि आटे में नमक चलता है नमक में आटा नहीं।
एक बात और !!! आपके नाम पर जिला प्रशासन के पास रोज़ सैकड़ों ज्ञापन आते हैं। हर आता जाता छोटा बड़ा नेता आपके नाम ज्ञापन लिख कर कलेक्टर के पास भड़ास निकालने पहुंच जाता है। शाम को सोशल मीडिया पर अपनी फोटो अपलोड करके अपने आप को जनता का कर्णधार घोषित कर देता है । और तो और प्रशासन के पास जितने भी ज्ञापन आते हैं उनका पता नहीं क्या होता है ? यह भगवान ही जानें ।इन ज्ञापनों के ढेर में से एक प्रतिशत भी यदि आपके कार्यालय को भेज दिए जाएंगे और उस ज्ञापन के बदले में प्रशासन द्वारा या आपके कार्यालय द्वारा यदि एक पोस्ट कार्ड ही सही बतौर रिस्पांस लोगों को मिलने लगेगा तो ज्ञापन दाता की मांग भले पूरी हो न हो कम से कम उसे संतोष महसूस होगा कि उसकी आवाज़ वाकई महामहिम तक पहुंच गई हैं जिस पर कार्यवाही होना अभी शेष है।
सादर
जय श्री कृष्णा
नरेश राघानी
प्रधान संपादक
www.horizonhind.com
9829070307
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved