Post Views 811
May 11, 2018
यदि कांग्रेस की राजस्थान में सफल लैंडिंग चाहते हैं तो अपने स्वभाव में बदलाव लाएं सचिन पायलट
सचिन पायलट का एक कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी करता हुआ वीडियो हो रहा है वायरल
नरेश राघानी
10 तारीख को मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के दौरान हुए घटनाक्रम के वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं । ऐसे में एक ऐसा वीडियो देखने को मिला जब एक कार्यकर्ता बड़े चाव से मोबाइल कैमरा लेकर सचिन पायलट के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए आगे बढ़ा जिस पर सचिन पायलट ने बड़ी बदतमीजी से उसका हाथ झटक दिया, और आगे निकल गए इतना ही नहीं सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति के साथ खड़े एक अन्य कार्यकर्ता को बड़ी निर्दयता से धक्का दिया। कांग्रेस संगठन में सालों से काम करते आए लोग पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ भी रहकर काम कर चुके हैं , और उनका भी व्यवहार देख चुके हैं। ऐसे एक सैकड़ों लोग हैं जो सचिन पायलट के इस स्वभाव की वजह से कांग्रेस से दूर हो गए हैं । ऐसे लोगों की संख्या एक दो या तीन नहीं हजारों में है लेकिन कांग्रेस की संस्कृति में तो साहब गांधी परिवार का वरदहस्त प्राप्त आदमी भगवान के तुल्य पूजा जाता है। वही पायलट के साथ भी हो रहा है। कांग्रेस संगठन से जुड़े सैकड़ों बुजुर्ग नेता ऐसे हैं जोकि पायलट की बदसलूकी का शिकार हुए हैं। पायलट गुट के कई नेता भी दबी आवाज़ में पायलट के गुरूर को स्वीकार करते हैं । मैं खुद वर्षों तक कांग्रेस कार्य करता रह हूँ। आप जानते हैं? मुझे यह सब लिखने में कोई झिझक महसूस क्यूँ नहीं हो रही है ? क्योंकि झिझक महसूस उस बात के लिए होती है जिस बात के लिए आप पूर्ण रुप से जानकारी के अनुसार संतुष्ट नहीं हो। परंतु मैंने वर्षों तक कांग्रेस संगठन के लगभग हर बड़े छोटे नेता के साथ काम किया है। जिसमें सबसे निराशापूर्ण व्यवहार कार्यकर्ताओं के प्रति सचिन पायलट का देखा है । निसंदेह पायलट कांग्रेस की राजनीति में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं , परंतु इसके साथ-साथ पायलट अपने इस रूखे व्यवहार के लिए भी देश भर में काफी मशहूर है।
लेकिन अभी यहां बात पायलट के व्यवहार की कम और कांग्रेस के बढ़ते ग्राफ की ज्यादा है । अगर वाकई पायलट सही मायने में कांग्रेस रूपी प्लेन की राजस्थान की धरा पर सुरक्षित लैंडिंग करवाना चाहते हैं तो उनको अपने व्यवहार में नरमी लानी होगी ताकि वह सचमुच एक सफल पायलट साबित हो सकें।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved