Post Views 811
May 8, 2018
29 अप्रैल को राहुल गांधी के आव्हान पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित जन आक्रोश रैली की तैयारियां पूरे देश भर में जोर पर है। इसी क्रम में आज अजमेर के इनडोर स्टेडियम में आयोजित की गई तैयारी बैठक के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन इस बैठक में पदाधिकारियों की उपस्थिति को लेकर नाराज दिखाई दिए। जिस पर उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि राहुल गांधी के आह्वान पर आयोजित जन आक्रोश रैली में कौन पदाधिकारी क्या भूमिका निभा रहा है इस पर शीर्ष नेतृत्व साफ नजर रख रहा है , *जो भी इस रैली में निष्क्रिय दिखाई दिया उसे आने वाली शहर कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी में जगह नहीं दी जाएगी ।* भाई वाह !!! पहली बार विजय जैन की ऐसे सख्त बयानी से यह साफ जाहिर हो रहा है कि जैन वाकई अपने आप में एक मजबूत अध्यक्ष है । और उन्हें पूरी तरह से आलाकमान का आशीर्वाद प्राप्त है ।
गौरतलब बात यह है कि इस तैयारी बैठक में कांग्रेस के बड़े चेहरे तक नदारद थे। जो कि आए दिन अपने-अपने क्षेत्रों से टिकट मांगने के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं । विजय जैन की नाराजगी वाजिब भी है क्योंकि *प्रत्यक्ष उपस्थिति के अनुसार वहां केवल डॉ राजकुमार जयपाल और ललित भाटी ही ऐसे दो मजबूत चेहरे थे जो दिखाई दिए।अजमेर उत्तर और दक्षिण दोनों से ही टिकट की उम्मीद लगाए बैठे महेंद्र सिंह रलावता ,हेमंत भाटी, कमल बाकोलिया इस मीटिंग में दिखाई नहीं दिए* ।
पूर्व पार्षद *विष्णु माथुर ने 11 हज़ार रुपये का योगदान देने और भागचंद भाया ने सभी वाहनों में अपनी तरफ से डीजल भरवाने का प्रस्ताव भी रखा। उपाध्यक्ष गिरधर तेजवानी ने अपने परिवार में किसी के अस्वस्थ होने के कारण रैली में न जा पाने तक कि भी बात कह दी।* इस पर मीटिंग के दौरान दलित नेता विजय नागौरा ने बड़े मुखर भाव में कहा कि - चंदे और डिजल से पार्टी कैसे चलेगी ? जब तक संख्या का बल नहीं होगा तब तक कैसे काम चलेगा ? यदि चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वालों पर कोई भी जिम्मेदारी तय नहीं की गई और गाड़ियों का इंतजाम समय पर न हो पाया तो भीड़ जुटना मुश्किल है । जिस पर विजय जैन ने यह स्पष्ट कर दिया कि शहर कांग्रेस कमेटी की तरफ से कोई गाड़ियों की व्यवस्था नहीं की जाएगी जिस किसी को आना है वह अपनी गाड़ी का नंबर और अपने साथ आने वाले लोगों की संख्या हाथों-हाथ यहीं पर दर्ज करवा दें। उसी अनुसार सक्रियता का मूल्यांकन होगा ।
मजे की बात यह है कि शहर कांग्रेस कमेटी की इस तैयारी बैठक में शहर कांग्रेस की पूरी कार्यकारिणी ही लगभग नदारत थी। बस वही पुराने प्रमुख चेहरे जैसे कि *बिपिन बैसिल,अंकुर त्यागी,सबा खान,शैलेन्द्र अग्रवाल,महेश ओझा,प्रमिला कौशिक,अमोलक सिंह छाबड़ा,रागिनी चतुर्वेदी,अशोक सुकरिया,कुलदीप कपूर,ग़ुलाम मुस्तफा,दयानंद चतुर्वेदी,राजकुमार कलवानी,आरिफ हुसैन जो की सदा ही सक्रियता से दिखाई देते हैं बस वहीं मौजूद थे* ।
सोचने की बात यह भी है कि जब राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आव्हान पर ही शहर कांग्रेस एकमत होकर रैली की तैयारी बैठक तक में अपनी उपस्थिति नहीं दर्ज करा पा रही है, तो आगे 29 तारीख को न जाने क्या होगा ? इंडोर स्टेडियम में ही आयोजित देहात कांग्रेस की बैठक में भी पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने कहा कि - क्योंकि अजमेर प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट का गृह जिला है इसलिए भी अजमेर से भरपूर संख्या जाना बहुत आवश्यक है। बैठक में मौजूद नसीराबाद विधायक रामनारायण गुर्जर ने भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस रैली में भाग लेकर उपस्थिति दर्ज करवाने की बात कही।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved