Post Views 1161
March 12, 2018
अखिल भारतीय कोली समाज ने शक्ति प्रदर्शन कर जताया राजस्थान की 15-17 विधानसभा सीटों पर दावा।
कांग्रेस नेता हेमंत भाटी को किया युवा कोली समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त।
नरेश राघानी
आज अखिल भारतीय कोली समाज नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गुजरात से विधयक कुंवर भाई बावलिया अजमेर आये।उन्होंने कोली समाज के राष्ट्रीय स्तर के संगठन की युवा इकाई का राष्टीय अध्यक्ष कांग्रेस नेता हेमंत भाटी को नियुक्त किया। उसके बाद समाज द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन मे बावलिया ने अजमेर में आयोजित किए जा रहे कोहली एकता सिंघनाद सम्मेलन के विषय में जानकारी दी और बताया कि , इस सम्मेलन का मूल उद्देश्य कोली समाज के लोगों को सामाजिक रुप से जागृत करना व एकता के सूत्र में बांधना है । समाज के नौजवान युवाओं को एक सूत्र में बांधने हेतु सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसी बीच नवनियुक्त युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत भाटी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि - भविष्य में राजनैतिक क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा कोली समाज के युवाओं और महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु इस सम्मेलन का आयोजन आयोजन किया गया है । समाज के राष्ट्र अध्यक्ष कुंवरजी बावलिया ने कहा कि पूरे राजस्थान में जो भी पार्टी कोली समाज के युवाओं को ज्यादा प्रतिनिधित्व देगी समाज उसी पार्टी को समर्थन देगा। अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए बावलिया ने कहा कि कोली समाज 15 से 17 सीटों पर राजनीतिक पार्टियों के सम्मुख अपनी दावेदारी पेश करेगा । वह प्रयास किया जाएगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिले।
इस वर्ष के अंत में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए अजमेर दक्षिण में हेमंत भाटी का ऐसा विराट आयोजन करना अपने आप में राजनीतिक मायने रखता है।
गौरतलब है कि हेमंत भाटी पिछला चुनाव भी अजमेर दक्षिण की सीट से लड़े थे परंतु मोदी लहर की वजह से वह चुनाव हार गए। उसके बाद कांग्रेस में यह चर्चा खूब गर्म रही कि हेमंत भाटी होने वाले शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होंगे ।परंतु जब बात शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनाने की आई तो राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट की पसंद विजय जैन निकले । जिस पर भी हेमंत भाटी ने कांग्रेस आलाकमान से कोई विशेष शिकायत या दबाव नहीं बनाया। जिस से यह साफ लगने लगा था कि हेमंत भाटी को शहर कांग्रेस अध्यक्ष बनने में कोई रुचि नहीं है। परंतु चुनाव के कुछ महीनों पहले इस तरह का शक्ति प्रदर्शन यह साफ दर्शाता है कि हेमंत भाटी पुनः अजमेर दक्षिण से चुनाव लड़ने की प्रबल इच्छा रखते हैं । और अपनी इसी मंशा को हाईकमान तक पहुंचाने हेतु उन्होंने यह युवा राष्ट्र अध्यक्ष की जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली है। राष्ट्र अध्यक्ष बनने के पश्चात वैसे तो कोली एकता सिंहनाद सम्मेलन कहीं भी करवाया जा सकता था। परंतु सम्मेलन का आयोजन हेमंत भाटी के निवास स्थान नानकी पैलेस पर किए जाना अपने आप में परिपूर्ण है यह समझने के लिए कि हेमंत भाटी का अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा मजबूती से कायम है। वैसे तो हेमंत भाटी की कांग्रेस संगठन में सक्रियता देखकर यह साफ जाहिर होता है कि वही आने वाले विधानसभा चुनाव में अजमेर दक्षिण से चुनाव लड़ेंगे परंतु भविष्य के गर्भ में क्या छुपा है इसका अंदाजा लगाना अभी मुश्किल है। फिर भी कोली समाज में देशभर के युवाओं का प्रतिनिधित्व अजमेर के हेमंत भाटी को मिलना आने आप में एक उपलब्धी है। जिसकी बधाई युवा कोली समाज के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत भाटी को 9983971816 फोन नंबर पर दी जा सकती है l
जय श्री कृष्णा
नरेश राघानी
प्रधान संपादक
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved