Post Views 821
March 8, 2018
क्या ऐसे करेंगे हम महिला सशक्तिकरण
महिला दिवस पर विशेष
नरेश राघानी
आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है जगह-जगह आयोजन होंगे और महिलाओं की शक्ति को सराहा जाएगा l महिलाओं की ताकत और महिलाओं के सशक्तिकरण को इज्जत देने का यह दिन सिर्फ एक दिन का बनकर रह गया है। आज देश में बाकी सारे दिन कहीं ना कहीं आज भी महिलाओं के अधिकारों पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हमले होते नजर आते हैं। अभी कल की बात है , महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पूरे देश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे बलात्कार और अत्याचार की शिकायतों का पुलिंदा लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय जाना चाहती थी। परंतु दिल्ली पुलिस ने उनके साथ जो व्यवहार किया वह व्यवहार देखकर शायद महिला दिवस मनाने की इच्छा ही खत्म हो जाए । जोर जबरदस्ती के दौरान स्वाति मालीवाल के हाथ में चोट आई और जब इसका आभास थोड़ी देर बाद पुलिस को हुआ और लगा कि बात बढ़जाएगी तो हमारे देश के पुलिस ने प्रधानमंत्री निवास ना चाहते हुए भी स्वाति मालीवाल को लेकर गई । जहां पर स्वाति मालीवाल ने पांच लाख महिला आयोग को बलात्कार और अत्याचार हेतु लिखी गई चिट्टियां प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपी । शर्म की बात है मां दुर्गा की पूजा करने वाले इस देश में और मां सरस्वती का आशीर्वाद लेकर अध्ययन की शुरुआत करने वाले भारतवर्ष में महिला दिवस से एक दिन पहले ऐसा हुआ। यह घटना काफी है इस देश में महिला सशक्तिकरण की स्थिति को समझने के लिए ।
आप सभी को महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जय श्री कृष्णा
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved