Post Views 821
February 8, 2018
आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका का कड़ा रुख जारी है. अमेरिका ने तीन बड़े आतंकियों की सभी संपत्ति को जब्त करने का आदेश दे दिया है. अमेरिका के ट्रेज़री ऑफिस ने दक्षिण एशिया के रहमान फकीर मोहम्मद, हिज्बुल के अस्तम खान और दिलावर खान की संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया है. अमेरिका ने इन सभी आतंकियों को ग्लोबल आतंकी घोषित किया है.
इनकी संपत्ति को ब्लॉक करने के अलावा इनसे संबंध रखने वाले किसी भी संगठन पर रोक लगाई गई है. अमेरिका का ट्रेज़री डिपार्टमेंट लगातार आतंकवाद का समर्थन करने वाले संगठनों पर अपनी कार्रवाई तेज कर रहा है. डिपार्टमेंट की मानें, तो उनका लक्ष्य उन सभी संगठनों को खत्म करने से है जो कि अल-कायदा, लश्कर-ए-तैयबा, तालिबान समेत अन्य आतंकी संगठनों की मदद कर रहे हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved