Post Views 921
February 2, 2018
हाल ही में अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर इलाके में ड्रोन हमले की खबरों से अमेरिका ने किनारा किया है. अमेरिकी एजेंसी पेंटागन का कहना है कि हमारी तरफ से इस तरह का कोई ऑपरेशन नहीं किया गया है. पेंटागन के लेफ्टिनेंट जनरल केनेथ ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के ऑपरेशन की कोई उम्मीद नहीं है.
हालांकि, अमेरिका का कहना है कि उस क्षेत्र की परिस्थितियों के हिसाब से पाकिस्तान हमारी रणनीति का अहम हिस्सा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका की नई साउथ एशिया नीति के तहत आतंकवाद के खिलाफ लड़ने में पाकिस्तान एक अहम हिस्सा बन सकता है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved