Post Views 851
February 1, 2018
भारत की बढ़ती ताकत का अब चीन को भी एहसास हो गया है. चीन अब भारत को दबंग मानने लगा है. चीन के सरकारी थिंक-टैंक के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि मोदी सरकार में भारत की विदेश नीति चुस्त अैर दृढ़ हुई है. साथ ही उसकी जोखिम लेने की क्षमता भी उभार पर है.
चीनी विदेश मंत्रालय से जुड़े थिंक-टैंक चाइना इंस्टिट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज (CIIS) के उपाध्यक्ष रोंग यिंग ने कहा कि पिछले तीन साल में भारत की कूटनीति चुस्त और दृढ़ हो गई है. इसने एक विशिष्ट और अद्वितीय ‘मोदी सिद्धांत’ स्थापित किया है, जो नई स्थिति में एक महान शक्ति के रूप में भारत के उभार के लिए है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved