Post Views 871
January 31, 2018
उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन के सौतेले भाई किम जोंग-नाम की हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. हत्या के पीछे उत्तर कोरिया के तानाशाह के हाथ होने की बात सामने आई है. दिलचस्प बात यह है कि किम जोंग-नाम की हत्या कराने के लिए आरोपी महिला सिती आसिया को प्रैंक शो की शूटिंग करने के नाम पर हायर किया गया था, जिसकी जानकारी उसको खुद ही नहीं थी.
मामले में आरोपी दो महिलाओं में से एक के वकील ने दावा किया है कि उसको एक जापानी यूट्यूब प्रैंक रियलिटी शो में हिस्सा ने लेने के लिए हायर किया गया था. इस जापानी शो के नाम पर उसको हायर करने वाले ने मेहनताना भी दिया था. मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि सिती आसिया का एक उत्तर कोरियाई एजेंट से परिचय जेम्स के रूप में हुआ था.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved