Post Views 841
January 25, 2018
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के दो अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने सफलता पूर्वक इस साल का पहला स्पेसवॉक किया और अंतरिक्ष में चहलकदमी करते हुए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के बाहर मौजूद रोबोटिक भुजा को बदला.
एक्सपेडिशन-54 यान के इंजीनियरों मार्क वांडे हेई और स्कॉट टिंगल ने परिक्रमा कर रहे प्रयोगशाला के बाहर अंतरिक्ष में करीब सात घंटे एवं 24 मिनट बिताये. उनका मुख्य कार्य कनाडआर्म-2 रोबोटिक आर्म पर इसकी दो भुजाओं में से एक को बदलना था
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved