Post Views 761
January 22, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह दावोस रवाना हुए हैं. मोदी यहां वर्ल्ड इकॉनोमिक फॉरम के मंच से दुनिया को भारत की अर्थव्यवस्था और निवेश से जुड़ा मंत्र देंगे. कार्यक्रम की शुरुआत मोदी के भाषण से होगी, तो अंत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संबोधन से होगा. इस बीच मोदी के लिए विदेश से एक बड़ी खबर आई है. फोर्ब्स में छपे एक आर्टिकल में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को नरेंद्र मोदी से नसीहत लेने की बात कही गई है.
यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी के प्रोफेसर सालवेटोर बबोंस ने अपने लेख में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने लिखा है कि वर्ल्ड इकॉमोनिक फॉरम में सभी की नजरें मोदी पर टिकी हैं. चूंकि अमेरिका इस समय शटडाउन की तकलीफ से जूझ रहा है, इसलिए ट्रंप का वहां आना तय नहीं है. लेकिन अगर वो आते भी हैं तो उनका इंतजार इस तरह से नहीं हो रहा है जिस तरह मोदी का हो रहा है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved