Post Views 771
January 22, 2018
उत्तर कोरिया के न्यूक्लियर प्रोग्राम का खौफ तो दुनियाभर में है. लेकिन इस टेंशन के चलते, सोमवार को जापान ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद, पहला निकासी अभ्यास स्थापित किया. जिसे कवर करने के लिए सैकड़ों नागरिक राजधानी टोक्यो में इकट्ठा हुए.
टोक्यो के एम्यूजमेंट पार्क में यह अभ्यास किया गया. वहां एक लाउडस्पीकर के द्वारा यह चेतावनी गूंज रही थी कि हमें यह जानकारी है कि एक मिसाइल लॉन्च हुई है. कृपया किसी इमारत या भूमिगत को आराम से खाली करें.
पार्क का एक कर्मचारी चिल्ला रहा था कि एक मिसाइल लॉन्च हुई थी....एक मिसाइल लॉन्च हुई थी...उसी समय करीब 250 लोकल नागरिक और ऑफिस में काम कर रहे लोग कंक्रीट इमारत या पास के सबवे स्टेशन की तरफ भागने लगे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved