Post Views 771
January 21, 2018
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ एक बार फिर महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है. ट्रंप को सत्ता संभाले हुए एक साल हो चुका है और एक साल बाद उनके विरोध में ये दूसरा महिला मार्च है. इस मार्च में ट्रंप के विरोधियों के साथ लोगों ने ड्रम बजाकर और गुलाबी रंग की टोपी पहनकर राष्ट्रपति के प्रति अपनी खिलाफत का इजहार किया.
महिला मोर्चा का उद्देश्य राज्य और संघीय चुनावों के व्यापक रूप से महिला आंदोलन को लाभ में लाने का लक्ष्य है. वाशिंगटन, न्यूयॉर्क, शिकागो, डेनवर, बोस्टन, लॉस एंजिलिस और देश के अन्य शहरों में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर आ गए. लोगों ने इंगित किया कि सक्रियता के बढ़ते सैलाब में बदलाव शुरू हो चुका है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved