Post Views 801
January 20, 2018
पाकिस्तान में एक पैन एम विमान के अपहरण के 31 साल बाद अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने इस चर्चित कांड के चार वांछित संदिग्धों की पहले से बेहतर तस्वीरें जारी की हैं. इस घटना में भारतीय विमान परिचारिका नीरजा भनोट सहित 20 लोग मारे गए थे.
चंडीगढ़ में जन्मी नीरजा 1986 में कराची में अगवा हुए ‘पैन एम फ्लाइट 73’ में वरिष्ठ विमान परिचारिका थीं. करीब 16 घंटे तक जारी रहे संकट के दौरान अपहर्ताओं की ओर से गोलियां चलाने और धमाके के बीच यात्रियों को आपातकालीन दरवाजे से बाहर निकालने में मदद करते हुए वह मारी गई थीं
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved