Post Views 831
January 19, 2018
मॉस्को. रूस में कड़ाके की सर्दी में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कई इलाकों में टेम्परेचर माइनस से 50 डिग्री तक नीचे चला गया। मंगलवार को यहां के यकुतिया रीजन में पारा माइनस 67 डिग्री तक चला गया। आमतौर पर थर्मामीटर माइनस 50 डिग्री तक का पारा रिकॉर्ड कर सकते हैं, लेकिन टेम्परेचर इससे कम होने के चलते यहां थर्मामीटर तक खराब हो गए हैं। बता दें कि 10 लाख की पॉपुलेशन वाला यकुतिया रूस के सबसे ठंडे इलाकों में से एक है। यहां बच्चों ने माइनस 40 डिग्री की सर्दी में भी स्कूल जाना बंद नहीं किया था। हालांकि, मंगलवार को पुलिस ने लोगों को घर से ना निकलने की वॉर्निंग जारी की है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved