Post Views 781
January 15, 2018
चीन के तट के पास एक मालवाहक पोत से टकराने के बाद करीब एक हफ्ते से आग की लपटों से घिरा हुआ टैंकर रविवार को डूब गया और उसके चालक दल के 32 सदस्यों में किसी के भी जीवित पाए जाने की उम्मीद नहीं है. 274 मीटर लंबे सांची टैंकर में ईरान से 1,36,000 टन हल्का कच्चा तेल दक्षिण कोरिया ले जाया जा रहा था.
बीजे 6 जनवरी को हांगकांग में पंजीकृत मालवाहक जहाज ‘सीएफ क्रिस्टल’ से टकराने के बाद से जल रहा था. पूरा जहाज आज दोपहर करीब तीन बजे डूब गया. ईरानी सरकारी मीडिया के अनुसार ईरान ने घोषणा की है कि चालक दल के किसी भी सदस्य केबचने की उम्मीद नहीं है और उन्हें मृत समझा जा रहा है.
चालक दल में 30 ईरानी और दो बांग्लादेशी नागरिक थे. ईरानी बचाव दल के प्रवक्ता ने कहा, ‘चालक दल के सदस्यों में से किसी के भी बचने की उम्मीद नहीं है.’
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved