Post Views 831
November 11, 2017
राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के मौके पर शनिवार को अजमेर में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी की ओर से अपने निर्वाचन क्षेत्र अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया.
इस समारोह में निजी और सरकारी स्कूल के 60 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले 3805 विद्यार्थियों को सम्मानित किया. समारोह के मुख्य अतिथि सलेमाबाद स्थित निम्बार्क पीठाधीश्वर देवाचार्य श्यामशरण महाराज रहे.
समारोह में 80 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को मैडल वितरित किए गए, तो वहीं 60 फीसदी से अधिक अंक लाने वालों को प्रमाण पत्र दिया गया.
इस मौके पर बोलते हुए देवाचार्य श्यामशरण महाराज ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य महज कुछ हासिल करना ही नही बल्कि एक संस्कारवान और राष्ट्रवादी नेक इंसान बनना है.
वहीं इस मौके पर बोलते हुए शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने विद्यार्थियों को थ्री पी और थ्री सी के साथ फोर डी के अनुसरण का मंत्र दिया, जिसके जरिए वे समाज में अपनी भूमिका को सकारात्मक रूप से निभाते हुए भारत को विश्व गुरू की राह में आगे बढ़ाएगा.
वहीं मुख्य अतिथि के रूप में आए निम्बार्क पीठ के देवाचार्य श्यामशरण महाराज ने मंत्री देवनानी से संस्कृत शिक्षा को अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाने की मांग की, जिस पर देवनानी ने कहा कि मौजूदा समय में संस्कृत शिक्षा कक्षा 6, 7 और 8 में तृतीय भाषा के रूप में पढ़ाई जा रही है और जल्द ही इसे कक्षा 4 और 5 मे भी शुरू करने पर गंभीरता से विचार चल रहा है. इस संबध में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से चर्चा की जाएगी.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved