Post Views 791
October 31, 2017
राजस्थान वक्फ बोर्ड को सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट में एक बार फिर से करारा झटका लगा है. वक्फ बोर्ड की ओर से बोर्ड के सदस्य मोहम्मद युसुफ खान को निलंबित करने के बाद मामले में स्टे देते हुए उसे फिर से बहाल कर दिया है.
मामले को लेकर वक्फ बोर्ड सदस्य मोहम्मद युसुफ खान ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी और बताया कि इससे पहले एक बार बोर्ड की ओर से उन्हें निलंबित करने की कार्रवाई की गई थी, जिसमें अनियमितता और शिकायतों को आधार बनाकर कार्रवाई की गई थी. तभी से मामले में वक्फ ट्रिब्यूनल की ओर से उन्हें स्टे देकर बहाल किया हुआ था. लेकिन उक्त आदेश के बाद भी बोर्ड की ओर से फिर से उन्हें निलंबित करने की कार्रवाई की दी गई.
इसे राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में चुनौती दी गई कि जस्टिस मनीश भंडारी की अदालत ने मामले में फिर से स्टे देते हुए, निलंबित मोहम्मद युसुफ खान को बहाल कर दिया है. मामले को लेकर लगातार दूसरी बार वक्फ बोर्ड की किरकिरी हुई है. ऐसे में यह समझना मुश्किल है कि बोर्ड की ओर से लगातार एक ही सदस्य को निलंबित करने के प्रयास क्यों किया किए जा रहे हैं. हालांकि मामले को लेकर मोहम्मद युसुफ खान का कहना है कि उनहें अलग विचारधारा के कारण लगातार निशाना बनाया जा रहा है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved