Post Views 851
October 31, 2017
लोकायुक्त जस्टिस एसएस कोठारी ने जयपुर जिले की शाहपुरा तहसील के सुराणा गांव के मृत सरकारी कर्मचारी के नाम पर बंट रहे राशन के मामले को गंभीरता से लेकर स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लिया है. मामले में आयुक्त खाद्य एवं आपूर्ति से 6 दिसंबर तक दस्तावेजों सहित रिपोर्ट तलब की गई है.
मामला जयपुर जिले की शाहपुरा तहसील के सुराणा गांव का है. यहां राशन डीलर कई साल से मृत सरकारी कर्मचारियों के नाम पर राशन उठा रहा है. इस संबंध में जिला कलेक्टर से लेकर जिला रसद अधिकारी तक गुहार लगाई गई, लेकिन न तो राशन डीलर पर कार्रवाई हुई और न ही मृत कर्मचारी के नाम पर राशन की कालाबाजारी बंद हुई. गांव के कुलदीप सिंह की मौत हुए डेढ़ साल का समय बीत चुका है, लेकिन अभी भी उसके नाम परराशन उठाया जा रहा है.
इसी तरह सरकारी कर्मचारी जब्बर सिंह के नाम पर भी पिछले काफी समय से राशन उठाया जा रहा है और उसको इसकी जानकारी तक नहीं है. पॉय मशीन ट्रान्जेक्शन के अनुसार इनके नाम पर पिछले तीन माह में ही 100 किलोग्राम गेहूं उठाया गया है. इसके अतिरिक्त गांव के शंकर बावरिया, पांचूराम बावरिया, जयराम कुम्हार, सुरेश, रामचन्द्र बावरिया सहित कई लोगों के ऑनलाईन ट्रान्जेक्शन और वास्तविक उठाव में भारी अंतर है.
भीलवाड़ा जिले की आसीन्द तहसील के मोतीपुरा ग्राम पंचायत के जबरकीया गांव के राशन डीलर महावीर मेहता को गरीबों का 54 क्विंटल गेहूं 2214 लीटर केरोसीन और 258 किलोग्राम शक्कर हड़पने के मामले में पेनल्टी लगाकर उसे बहाल कर देना भी उजागर हुआ है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved