Post Views 811
October 31, 2017
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम का टोंक में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारीयों को रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किए जाने का अभियान जारी है.
एसीबी की टीम नें सोमवार को एक बार फिर निवाई में अपना जाल बिछाते हुए वनस्थली के हलका पटवारी अजयपाल यादव को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया.
एसीबी की टीम नें यह कार्रवाई पटवारी अजयपाल द्वारा पुराने पुलिस थाने के सामने निजी तौर पर संचालित कार्यालय में की. पटवारी अजयपाल नें रिश्वत की यह राशि सरसड़ी रामपुरा के रहने वाले दो भाइयों शंकर और रमेश प्रजापत का नामांतरण खोलने के बदले ली थी.
एसीबी की टीम ने बताया दोनों भाइयों की बुआओं ने अपना-अपना हक त्याग किया था और उसकी अग्रिम कार्रवाई पूर्ण किए जाने के बाद शंकर और रमेश के नाम नामंतरण खोला जाना था. दोनों भाइयों ने एसीबी को शिकायत दर्ज कराई थी कि अजयपाल इस कार्य के बदले 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था, लेकिन बाद में 6 हजार रुपए पर मामला तय हो गया था.
एसीबी द्वारा शिकायत का सत्यापन कराए जाने के बाद अजयपाल ने एक हजार रुपए की राशि ली थी और शेष पांच हजार रुपए की राशि सोमवार को दिया जाना तय हुआ था.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved