Post Views 771
October 30, 2017
प्रदेश के 66 हजार सरकारी स्कूलों का पूरा लेखा-जोखा अब शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा. इसके लिए विद्यालय अवलोकन का मॉड्यूल तैयार किया गया है. शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने सोमवार को शिक्षा संकुल में इस मॉड्यूल की शुरुआत की.
जानकारी के अनुसार विद्यालय अवलोकन के दौरान स्कूलों में सामने आने वाली स्थिति को इस मॉड्यूल पर उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसे आसानी से कहीं भी देखा जा सकेगा. स्कूल में चाहे पानी की समस्या हो, जर्जर भवन हो, कमरों की कमी हो, स्टाफ की कमी हो, शिक्षकों की हाजिरी या फिर स्टूडेंट्स की स्थिति सब कुछ इस मॉड्यूल पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा.
मॉड्यूल पर सूचनाएं एक जगह होने से उनकी प्रत्येक स्तर पर आसानी से मॉनिटरिंग हो पाएगी और स्कूलों के हालातों में सुधार हो सकेगा. अभी तक स्कूल अवलोकन में सामने आने वाली जानकारियां डाक आदि के जरिए विभाग को प्राप्त होती थी. जिन पर समय पर कार्यवाही नहीं हो पाती थी. उधर शिक्षा राज्यमंत्री ने शिक्षा संकुल में रमसा की समीक्षा बैठक भी ली. इसमें करीब डेढ़ दर्जन बिन्दुओं की समीक्षा की गई.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved