Post Views 781
October 30, 2017
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सोमवार को ईआरओ नेट की शुरुआत करेंगे. यह शुरुआत मीडिया और निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की सहभागिता से की जाएगी.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने बताया कि ईआरओ नेट के शुरू होते ही मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मिल सभी आवेदन पत्रों का निस्तारण भारत निर्वाचन आयोग के सेन्ट्रल सर्वर के माध्यम से किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस योजना के शुरू होते ही दोहरी प्रविष्टियों पर अंकुश लगेगा.
भगत ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य सभा के उप चुनाव की अधिसूचना 30 अक्टूबर 2017 को जारी की जाएगी. इसके बाद नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य के सभी 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 51227 मतदान केन्द्रों की मतदाता सूचियों की संदर्भ तारीख 1 जनवरी 2018 के क्रम में प्रारूप प्रकाशन 30 अक्टूबर 2017 को सभी मतदान केन्द्रों, निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालयों एवं विभाग की बेवसाइट पर किया जाएगा.
1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाला कोई भी पात्र व्यक्ति इन स्थानों पर या आयोग के NVSP पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन 30 नवम्बर 2017 तक कर सकता है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved