Post Views 821
October 29, 2017
राजस्थान सरकार ने रविवार को 22 आरएएस अफसरों के तबादले किए हैं. वहीं एक आरएएस अफसर को एपीओ, जबकि एक आरएएस का तबादल निरस्त किया है.
सोमवार से मतदाता सूचियों के परीक्षण कार्यक्रम के कारण कलेक्टर, एसडीएम, एडीएम और तहसीलदार के तबादलों पर रोक लग जाएगी. चुनाव आयोग की रोक से एक दिन पहले सरकार ने रविवार को छुट्टी के दिन तबादला सूची जारी कर दी है.
इस सूची में 11 एसडीओ, 4 सहायक कलेक्टर और 2 जिला परिषद सीईओ के तबादले शामिल हैं. आरएएस सुरेंद्र कुमार जाट को एपीओ किया गया है, जबकि बिरदीचंद गंगवाल का उपायुक्त जेडीए से एसडीओ शिवगंज के पद पर किया तबादला निरस्त कर दिया है.
आरएएस तबादला सूची
रामदयाल मीणा-2: सीईओ जिला परिषद, कोटा
जुगलकिशोर मीणा: सीईओ जिला परिषद, बूंदी
जगवीर सिंह: उपसचिव, वित्त व्यय-3 विभाग, जयपुर
बीरबल सिंह शेखावत: उपनिदेशक, आईजीपीआरएस, जयपुर
नरेश कुमार मालव: एडीएम, बूंदी
डॉ. नरेंद्र कुमार थोरी: जीएम, जीएसएम, श्रीगंगानगर
कनिष्क सैनी: एसडीओ, कठूमर
अमरनाथ अग्रवाल: एसडीओ, सिणधरी
हिम्मत सिंह: एसडीओ, राजाखेड़ा
कालूराम खौड़: एसडीओ, आमेट, राजसमंद
केशव मिश्रा: सहा. कलेक्टर फास्ट ट्रैक, जोधपुर
प्रकाश चंद अग्रवाल: एसडीओ, शिवगंज, सिरोही
महावीर सिंह सेकंड: एसडीओ, पाली
राजेंद्र कुमार डांगा: एसडीओ, सायला
कंचन राठौड़: एसडीओ, बिलाड़ा जोधपुर
शीलावती मीणा: डीएसओ प्रथम, जयपुर
दुर्गाशंकर मीना: सहा. कलेक्टर मुख्यालय, कोटा
सुमित्रा पारीक: एसडीओ, बाप, जोधपुर
मीनू वर्मा: एसडीओ, नैनवा, बूंदी
निधी नारनौलिया: सहा. कलेक्टर फास्ट ट्रैक, आमेर, जयपुर
अनीता कुमारी खटिक: सहा. कलेक्टर जयपुर शहर द्वितीय
मूलचंद लूणिया: एसडीओ, सरदारशहर
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved