Post Views 801
October 29, 2017
राजस्थान में बेरोजगारों के लिए जल्द ही सरकारी नौकरी का बड़ा अवसर आने वाला है. सरकार शिक्षा विभाग में 35000 पदों पर भर्ती करने जा रही है.
शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि रीट के जरिए तृतीय श्रेणी के 35 हजार शिक्षकों के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने रिक्त पदों की संख्या 25 हजार से बढ़ाकर 35 हजार की है.
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व निर्धारित रिक्तियों से 10 हजार अधिक पदों पर शिक्षकों के पदों को भरा जा सकेगा. देवनानी ने कहा कि प्रदेश में एक लाख शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ दिया गया है.
शिक्षा राज्य मंत्री के अनुसार ऐसा करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष सभी उपनिदेशक, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य आदि के सभी रिक्त पद भर दिए गए हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved