Post Views 911
October 29, 2017
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अब राजस्थान में भी मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में संशोधन किया गया है. राज्य के सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने - अपने मतदान केन्द्रों में अब 15 से 30 नवम्बर के बीच घर-घर जाकर मतदाता सूचियों को अपडेट करेंगे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने बताया कि राज्य मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 30 अक्टूबर को किया जाएगा, साथ ही मतदान केन्द्रों पर 30 अक्टूबर से 20 नवम्बर तक कि अवधि में बढ़ोतरी कर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 30 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक रखी गयी है.
उन्होंने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी 11 नवम्बर व 18 नवम्बर को सम्बन्धित मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूचियों के सम्बधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा व स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन कर एवं सत्यापन करेंगे.
भगत ने बताया कि राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकत्र्ताओं के साथ दावे एवं अपत्त्यिों के आवेदन पत्र 12 नवम्बर व 19 नवम्बर निर्धारित की गयी है. उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी के साथ 14 दिसम्बर तक दावें एवं अपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 5 जनवरी, 2018 को किया जाएगा.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved