Post Views 801
October 29, 2017
दिल्ली के एक स्कूल में बच्चे की हत्या और उसमें बस ड्राइवर की संदिग्ध भूमिका को देखते हुए अब राजस्थान में सभी स्कूल ऑटो चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा.
गृह मंत्री गुलाब चन्द कटारिया ने कहा कि राजस्थान में जितने भी विद्यालयों में बच्चों को लाने-ले जाने के लिए ऑटो लगे हैं, उनका पुलिस सत्यापन थाने के अनुसार आगामी एक माह में पूर्ण कर लिया जाएगा.
कटारिया ने बताया है कि वेरिफिकेशन के साथ ही यह प्रयास भी किए जाएंगे कि ऑटो द्वारा लिये जाने वाला शुल्क भी निर्धारित हो. कटारिया ने कहा कि कोटा शहर में कुल 215 ऑटो बच्चों को विद्यालयों में लाने ले जाने के लिए चल रहे है.
उन्होंने कहा कि अभी तक इनमें से 137 ऑटो चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन हो चुका है. जल्द ही शेष ऑटो चालकों का सत्यापन भी पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बाल वाहिनी के रूप में चल रहे वाहनों का परमिट परिवहन विभाग द्वारा जारी किया जाता है.गृह मंत्री ने बताया कि राजस्थान में ऑपरेशन स्माइल का कार्य अपनी पूरी गति से संचालित किया जा रहा है. इससे पहले विधायक विद्याशंकर नन्दवाना के मूल प्रश्न के उत्तर में गृह मंत्री ने बताया कि कोटा शहर में 215 ऑटो चालक स्कूली बच्चों को लाने ले जाने का कार्य करते है. जिनका विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा.
उन्होंने बताया कि कोटा शहर में 38 ऑटो चालकों का पुलिस द्वारा सत्यापन किया गया है. कटारिया ने बताया कि कोटा शहर के निजी स्कूल संचालकों द्वारा उनके स्कूलों में चल रहे ऑटो का वेरिफिकेशन करवाया गया है. उन्होंने इसकी सूची सदन के पटल पर रखी.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved