For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 103345196
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: मोदी सरकार की नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पूरे देश में खुशी का माहौल, |  Ajmer Breaking News: अजमेर में एयर रेड और बम ड्रॉप की सूचना पर जिला और पुलिस प्रशासन सहित एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व अन्य विभागों ने की मॉक ड्रिल, |  Ajmer Breaking News: सदर कोतवाली थाना अंतर्गत ज्वेलर्स की शॉप से बुर्का धारी महिला ने ₹6 लाख रुपए कीमत के दो सोने के मंगलसूत्र चुराए, |  Ajmer Breaking News: पुलिस थाना क्रिश्चियनगंज व जिला स्पेशल टीम अजमेर ने अवैध हथियार मय कारतूस के एक आरोपी को किया गिरफ्तार |  Ajmer Breaking News: आतंकवादियों को पाकिस्तान में घुस कर नेस्तनाबूद करने के लिए मोदी सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी |  Ajmer Breaking News: कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के बब्बर शेर, भाजपा से डरने वाले नहीं-डोटासरा |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के रामधाम तिराये पर नौ खंडीय तुलसी मानस हनुमान मंदिर में जानकी नवमी के अवसर पर अखंड रामायण पाठ के तहत 24 घंटे राम चरित मानस पाठ का शुभारंभ |  Ajmer Breaking News: केबिनेट मंत्री और पुष्कर विधायक सुरेशसिंह रावत के जन्मदिन पर आज पुष्कर सहित पूरे विधानसभा में अनेक सेवाकार्य किये गये । |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर  थाना अंतर्गत युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया |  Ajmer Breaking News: अजमेर जिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को और एसपी को दिया ज्ञापन, | 

राजस्थान न्यूज़: अटेंशन प्लीज: 1 नवंबर से रेलवे का नया टाइम टेबल, 2 ट्रेनों का समय बदलेगा

Post Views 871

October 28, 2017

रेलवे में 1 नवंबर 2017 से नई समय-सारणी (टाईम टेबल) लागू की जा रही है। देशभर में लागू होने वाले इस नए टाइम टेबल में कुछ नई ट्रेनें चलाए जाने तथा कुछ गाड़ियों के समय में बदलाव किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पिछले कुछ माह में जो गाडिय़ां शुरू की गई थीं, उन्हें बढ़ाया जा रहा है या फिर उनके समय में परिवर्तन किया गया है। कुछ गाड़ियों की स्पीड में वृद्धि की गई है। हालांकि जयपुर को इस टाईम टेबल से कोई विशेष फायदा नहीं हुआ है। क्योंकि रेलवे ने ना तो जयपुर से किसी नई ट्रेन का संचालन किया है। और ना ही किसी ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया है। साथ ही जयपुर से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया जा रहा है। गौरतलब है कि जयपुर जंक्शन पर कुल 180 ट्रेनों का आवागमन है।

राजधानी एक्सप्रेस से दो जनरेटर वैन हटेंगे, यात्री कोच लगेंगे

नई दिल्ली से अहमदाबाद, नई-दिल्ली से मुंबई, हजरत निजामुद्दीन से मुंबई के बीच चलने वाली मैन राजधानी, अगस्त क्रांति राजधानी सहित देशभर की अन्य सभी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में लगे जनरेटर वैन (कोच) हटाए जाएंगे। रेलवे अतिरिक्त लाभार्जन के लिए इनकी जगह पर यात्री कोच लगाएगा। राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में अभी दो जनरेटर कोच लगे होते हैं। ये दोनों कोच इंजन के पीछे होते हैं।

इन कोचों में लगे जनरेटर से ही ट्रेन के कोचों में लाइट एसी सिस्टम चलता है। लेकिन रेलवे अब ट्रेन में एंड ऑन जेनरेशन सिस्टम (एजीएस) से ही कोच में लाइट व एसी सिस्टम संचालित करेगा। इंजन ओवरहैड इलेक्ट्रिक वायर से ही बिजली पैदा करेगा। उससे ही जनरेटर की तरह बिजली राजधानी के प्रत्येक कोच में पहुंचेगी।

दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर निजामुद्दीन-मुंबई, अगस्त क्रांति राजधानी, दिल्ली-मुंबई मैन राजधानी सहित निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम, त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन, मंडगांव-निजामुद्दीन, जयपुर-बांद्रा, बांद्रा-जयपुर राजधानी ट्रेन चलती हैं। इनमें मैन राजधानी व अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस में सबसे पहले जनरेटर कोच हटाकर यात्री कोच लगाए जाएंगे। इसके बाद सभी राजधानी एक्सप्रेस में जनरेटर कोच हटाए जाएंगे।

इन 2 ट्रेनों के समय में बदलाव
अहमदाबाद-नई दिल्ली राजधानी / 2:50 (आगमन)/ 3:00 (प्रस्थान) - गोरखपुर-अहमदाबाद / 1:10 (आगमन)/ 1:20 (प्रस्थान)


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved