Post Views 871
October 28, 2017
रेलवे में 1 नवंबर 2017 से नई समय-सारणी (टाईम टेबल) लागू की जा रही है। देशभर में लागू होने वाले इस नए टाइम टेबल में कुछ नई ट्रेनें चलाए जाने तथा कुछ गाड़ियों के समय में बदलाव किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पिछले कुछ माह में जो गाडिय़ां शुरू की गई थीं, उन्हें बढ़ाया जा रहा है या फिर उनके समय में परिवर्तन किया गया है। कुछ गाड़ियों की स्पीड में वृद्धि की गई है। हालांकि जयपुर को इस टाईम टेबल से कोई विशेष फायदा नहीं हुआ है। क्योंकि रेलवे ने ना तो जयपुर से किसी नई ट्रेन का संचालन किया है। और ना ही किसी ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया है। साथ ही जयपुर से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया जा रहा है। गौरतलब है कि जयपुर जंक्शन पर कुल 180 ट्रेनों का आवागमन है।
राजधानी एक्सप्रेस से दो जनरेटर वैन हटेंगे, यात्री कोच लगेंगे
नई दिल्ली से अहमदाबाद, नई-दिल्ली से मुंबई, हजरत निजामुद्दीन से मुंबई के बीच चलने वाली मैन राजधानी, अगस्त क्रांति राजधानी सहित देशभर की अन्य सभी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में लगे जनरेटर वैन (कोच) हटाए जाएंगे। रेलवे अतिरिक्त लाभार्जन के लिए इनकी जगह पर यात्री कोच लगाएगा। राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में अभी दो जनरेटर कोच लगे होते हैं। ये दोनों कोच इंजन के पीछे होते हैं।
इन कोचों में लगे जनरेटर से ही ट्रेन के कोचों में लाइट एसी सिस्टम चलता है। लेकिन रेलवे अब ट्रेन में एंड ऑन जेनरेशन सिस्टम (एजीएस) से ही कोच में लाइट व एसी सिस्टम संचालित करेगा। इंजन ओवरहैड इलेक्ट्रिक वायर से ही बिजली पैदा करेगा। उससे ही जनरेटर की तरह बिजली राजधानी के प्रत्येक कोच में पहुंचेगी।
दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर निजामुद्दीन-मुंबई, अगस्त क्रांति राजधानी, दिल्ली-मुंबई मैन राजधानी सहित निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम, त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन, मंडगांव-निजामुद्दीन, जयपुर-बांद्रा, बांद्रा-जयपुर राजधानी ट्रेन चलती हैं। इनमें मैन राजधानी व अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस में सबसे पहले जनरेटर कोच हटाकर यात्री कोच लगाए जाएंगे। इसके बाद सभी राजधानी एक्सप्रेस में जनरेटर कोच हटाए जाएंगे।
इन 2 ट्रेनों के समय में बदलाव
अहमदाबाद-नई दिल्ली राजधानी / 2:50 (आगमन)/ 3:00 (प्रस्थान) - गोरखपुर-अहमदाबाद / 1:10 (आगमन)/ 1:20 (प्रस्थान)
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved