Post Views 851
October 27, 2017
राजस्थान स्टेट डेंटल काउंसिल के चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं. डेंटल काउन्सिल ऑफ इण्डिया की सेंट्रल सीट के लिए डॉ.विकास जेफ विजेता घोषित किए गए हैं. स्टेट डेंटल काउंसिल की 4 सीट के लिए डॉ.रिम्मी शेखावत, डॉ.विकास जेफ, डॉ, विवेक सक्सेना और डॉ. रजनीश अग्रवाल विजेता घोषित किए गए हैं.
डॉ. विकास जैफ ने बताया कि रजिस्टर्ड डेंटल डॉक्टर्स ने चुनाव प्रकिया में भाग लिया. चुनाव में कुल 4 हजार 900 मतदाता थे, जिनमें से 3 हजार 680 मतदाताओं ने भाग लिया. इनमें से 3 हजार 400 मतपत्र ही वैध पाए गए. स्टेट डेंटल काउन्सिल में डॉ. रिम्मी शेखावत को सर्वाधिक 1981 मत मिले. डॉ विकास जैफ ने कहा कि जीतने के बाद अब उनका एजेंडा इस क्षेत्र में अधिक से अधिक सरकारी नौकरियों को पैदा करना है. उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से प्रेक्टिस कर रहे डेंटिस्ट्स के खिलाफ नकेल कसना भा उनके एजेंडे में शामिल है.
उन्होंने कहा कि सीएचसी और पीएचसी में सैंकड़ों पद होने के बावजूद सरकार इन पदों पर नई भर्तियां नहीं कर रही है. इसी प्रकार फर्जी डेंटिस्ट्स यानि क्वेक्स के कारण भी योग्य डेन्टिस्ट्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि स्टेट डेंटल काउन्सिल को बने सात साल हो गए, लेकिन अब तक काउन्सिल के पास न तो खुद का कोई भवन है न ही कार्यालय है. ऐसे में सरकार से काउन्सिल के लिए जमीन आवंटित कराई जाएगी.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved