Post Views 821
October 27, 2017
ऑनलाइन विज्ञापन क्षेत्र में स्पेस को देखते हुए एक भूतपूर्व सैनिक सुखाराम चौधरी ने वर्गीकृत विज्ञापन का नया माडल तैयार किया है. जोधपुर में हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि जीआरपीएल नामक इस आनलाइन ऐप के माध्यम से रीटेलर्स अपने प्रोडेक्ट को लोकल एरिया में बेच सकते हैं.
भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वर्ष 2011 में यह संख्या लगभग 100 मिलियन थी जो अब बढ़कर करीब 400 मिलियन हो गई है. जैसे-जैसे इंटरनेट की पहुंच बढ़ रही है इंटरनेट इकोनॉमी के इस युग में गतिशील और पारस्परिक ऑनलाइन रणनीतियों के माध्यम से मार्केटिंग इंडस्ट्रीज का कायापलट हो रहा है. ऑनलाइन विज्ञापन इंडस्ट्रीज में अपार स्पेस को देखते हुए एक भूतपूर्व सैनिक ने वर्गीकृत विज्ञापन का एक नया मॉडल तैयार किया है.
जी आर पी एल एक ऑनलाइन क्लासिफाइड प्लेटफॉर्म है जिसमें सेलर्स अपने प्रोडक्ट को लोकल एरिया में संभावित खरीदार को बेच सकते हैं. इस मॉडल की खास बात यह है कि यह आपके प्रोडक्ट को आपके नजदीकी उप्भोक्ता को सबसे पहले दिखाता है. इसको लेकर आज कंपनी के डायरेक्टर सुखाराम चौधरी ने एक प्रेस वार्ता कर इस मॉडल की खूबियों के बारे में चर्चा की.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved