Post Views 781
October 26, 2017
एनआरएचएम रिश्वत कांड के आरोपी आईएएस अधिकारी नीरज के. पवन के निलंबन को लेकर अगले माह फैसला होगा.
मामले के लिए गठित निलंबन बहाली रिव्यू कमेटी की डेट तय हो गई है. चीफ सेकेटरी की अध्यक्षता में होने वाली रिव्यू कमेटी की बैठक 12 नवंबर को सचिवालय में होगी. निलंबन बहाली कमेटी निलंबन अवधि बढ़ाने या बहाल करने की सिफारिश करेगी.
हालांकि अंतिम निर्णय सीएम वसुंधरा राजे को लेना है. इससे पहले हुई रिव्यू कमेटी की बैठक ने नीरज के. पवन की निलंबन अवधि 120 दिन बढ़ाने की सिफारिश की गई थी. 21 नवंबर को यह अवधि समाप्त होने वाली है.
2003 बैच के आईएएस अधिकारी नीरज के पवन रिश्वत प्रकरण में करीब 8 महीने जेल में भी रहे हैं. गौरतलब है कि प्रिटिंग कर सप्लाई करने वाले एक कारोबारी ने 28 अक्टूबर 2014 को एसीबी में रिश्वत लेने की शिकायत दी थी.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved