Post Views 891
October 26, 2017
राजस्थान का स्वायत्त शासन विभाग दीन दयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत प्रदेश के 10,000 युवाओं को रोजगार देगा. यह रोजगार ओला फ्री टेक्नोलॉजी (ओला टैक्सी) के माध्यम से दिलवाया जाएगा.
यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने बुधवार को बताया कि इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव पवन अरोड़ा ने ओला फ्री टेक्नोलॉजी (ओला टैक्सी) के उपाध्यक्ष गुजराल सिंह उपल के साथ एक एग्रीमेंट किया.
स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव पवन अरोड़ा ने बताया कि ओला फ्री टेक्नोलॉजी (ओला टैक्सी) प्रदेश के 10,000 युवाओं को लीजिंग पार्टनर के रूप में रोजगार उपलब्ध करवाएगा. उन्होंने कहा कि दीन दयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत इस संबंध में ओला फ्री टेक्नोलॉजी (ओला टैक्सी) से एक एग्रीमेंट किया गया है.
ओला फ्री टेक्नोलॉजी (ओला टैक्सी) द्वारा बेरोजगार युवाओं को, जिनके पास कार का ड्राइविंग लाईसेंस है उन्हें 50 घण्टे का प्रशिक्षण एवं जिनके पास ड्राइविंग लाईसेंस नहीं है उन्हें 200 घण्टे का प्रशिक्षण मुम्बई और देश के अन्य शहरों में दिया जाएगा. इस दौरान प्रथम तीन माह में 14,000 रूपए एवं रहने की सुविधा तथा तीन माह पश्चात् 18,000 रूपए मासिक वेतन दिया जाएगा.
इस दौरान जहां पर सीएनजी द्वारा वाहन चलाये जाते है वहां 11 घण्टे का कार्य तथा जहां पर पेट्रोल अथवा डीजल से वाहन चलाया जाता है वहां 12 घण्टे कार्य करना होगा. उन्होंने बताया कि शहरी गरीब युवाओं को बिना किसी शुल्क के ओला फ्री टेक्नोलॉजी (ओला टैक्सी) द्वारा प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved