Post Views 831
October 26, 2017
राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी पर भ्रष्टाचार के साया किस कदर फैला हुआ है इसका अंदाजा बुधवार को गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया के बताए आंकड़ों लगाया जा सकता है.
विधानसभा में एक सवाल के जवाब में गृहमंत्री ने बताया कि पिछले तीन साल में प्रदेश के 10 आईएएस और 50 आरएएस अफसरों के खिलाफ एसीबी में कुल 72 मामले दर्ज हुए हैं.
प्रदेश में साल 2014 से लेकर अब तक तीन साल में आईएएस और आरएएस अफसरों के खिलाफ एसीबी में 72 मुकदमें दर्ज हुए है. इनमें 10 आईएएस अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार के 18 मामले एसीबी में दर्ज
हुए वहीं 50 आरएएस अफसरों के खिलाफ 54 मामले एसीबी में दर्ज किए गए.भाजपा विधायक मोहनलाल गुप्ता के सवाल के जवाब में गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने सदन में भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त आईएएस और आरएएस अफसरों की सूची भी सदन में रखी.
कटारिया ने बताया कि तीन साल में आईएएस आरएएस अफसरों के खिलाफ दर्ज हुए 72 में से 56 मामलों में जांच लंबित चल रही है. 10 मामलों में चालान किया जा चुका है जबकि 6 मामलों में अंतिम प्रतिवेदन पेश किया जा चुका है.
कटारिया ने कहा कि एसीबी में दर्ज मामलों के आरोप जटिल प्रकृति के हैं और इनकी जांच में समय लगता है. इसलिए एसीबी दोषी अफसरों के खिलाफ चालान पेश करने की समयावधि नहीं बता सकती.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved