Post Views 871
October 25, 2017
राजस्थान विधानसभा के नौवें सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को प्रश्नकाल हंगामे की भेंट चढ़ गया. प्रश्नकाल के दौरान केवल एक ही सवाल पर चर्चा हो पाई.
अलवर में खनन के चलते टूटी सड़कों के सवाल का जवाब देते हुये मंत्री युनूस खान ने कहा कि पूरे अलवर जिले में इस साल करीब 1200 करोड़ रूपए की लागत से टूटी सड़कों को ठीक किया जाएगा.
अकेले अलवर जिले में 968 करोड़ रु की लागत से करीब साढ़े छह सौ किलोमीटर सड़कें एनसीआरपीबी योजना में ठीक की जाएंगी. उन्होंने कहा पिछली सरकार में उपेक्षित रहे अलवर जिले में सड़कों का विकास विशेष पैकेज देकर किया जाएगा.
पूरक सवालों का जवाब देते हुये मंत्री युनूस खान ने कहा कि प्रदेश में इस साल मार्च से पहले 12 हजार किलोमीटर और उसके बाद 10 हजार किलोमीटर सड़कों का नवीनीकरण और सुदृढीकरण करवाया जाएगा. युनूस खान ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने अलवर शहर में सड़क की मरम्मत के लिये भी 35 करोड़ की राशि
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved