Post Views 1021
October 25, 2017
किसानों की कर्ज माफी की मांग पर मंगलवार को कांग्रेस, निर्दलीय विधायक अनिश्चित काल के लिए सदन में ही धरने पर बैठे गए. सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी धरने पर विधायकों का धरना जारी है.
इससे पहले कांग्रेस विधायकों ने किसानों की कर्ज माफी की मांग को लेकर विधानसभा में हंगामा किया और वैल में आकर धरना दिया. कांग्रेस, निर्दलीय और बसपा विधायकों ने कर्ज माफी की मांग पर सदन में अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा की.
प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायकों के हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही एक बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. दुबारा सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस विधायकों ने वैल में आकर धरना दिया.
धरने पर बैठे विधायक रात में सदन में ही रहेंगे
कांग्रेस विधायकों का वैल में धरना सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी जारी है, रात में भी ये विधायक सदन में ही धरने पर रहेंगे.
निर्दलीय विधायक भी शामिल
कांग्रेस विधायकों के साथ निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल, नंदकिशोर महरिया, राजकुमार शर्मा, बसपा विधायक मनोज न्यांगली भी शामिल.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved