Post Views 831
October 24, 2017
विधानसभा में सोमवार को पेश हुए दंड विधियां राजस्थान संशोधन विधेयक, 2017 के चौतरफा विरोध पर राजस्थान सरकार ने सफाई दीं.
संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने आज कहा कि इस विधयेक के माध्यम से सरकार की मंशा मीडिया पर अंकुश लगाने की नहीं है.
राठौड़ और परनामी ने राजस्थान विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार यह विधेयक भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए लायी है, कोई भ्रष्टाचारी इसके चंगुल से नहीं छूटेगा.परनामी ने कहा कि सदन में विधेयक पर चर्चा होने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मीडिया पर अंकुश लगाने का विचार नहीं है, लेकिन किसी व्यक्ति को मीडिया ट्रायल में दोषी ठहरा देना भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा सदन में चर्चा होने दीजिए सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved