Post Views 801
October 24, 2017
राजस्थान विधानसभा में पेश किए गए सीआरपीसी संशोधन विधेयक 2017 के विरोध में मंगलवार को पत्रकार भी सड़क पर उतरे और एकजुट होकर विधानसभा पहुंचे. यहां विधेयक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया. यहां से जयपुर पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल सभी पत्रकारों काे गिरफ्तार लिया.
इससे पहले पिंकसिटी प्रेस क्लब से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल पत्रकार बाहों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे. यहां विधानसभा के पास पत्रकारों ने सामूहिक रूप से प्रदर्शन करते हुए दंड विधियां संशोधन विधेयक का विरोध किया.
पत्रकारों के विरोध प्रदर्शन के दौरान मौके पर भारी तादाद में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा. प्रदर्शन के बीच वरिष्ठ पत्रकार अशोक भटनागर की बिगड़ी तबियत बिगड़ गई. जिन्हें बाद में पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी समेत बड़ी संख्या में पत्रकार इस प्रदर्शन में शामिल हुए.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved