Post Views 831
October 23, 2017
मौसम के बदलते ही प्रदेश डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ गई हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दावा है कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू और स्क्रब टायफस में गिरावट दर्ज हुई है.
प्रदेश में डेंगू के अब तक 2932 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं और अब तक 4 लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है. पूरे प्रदेश में डेंगू प्रभावित जिलों में प्रथम स्थान पर जयपुर है जहां 915 केस सामने आए हैं. दूसरे स्थान पर कोटा है, जहां 908 केस और तीसरे स्थान पर अलवर है जहां 129 केस सामने आए हैं.
चिकनगुनिया के कुल 1003 केस सामने आए हैं. चिकनगुनिया प्रभावित जिलों में भी जयपुर प्रथम स्थान पर है. जयपुर में अब 487 केस सामने आ चुके हैं. मलेरिया के अब तक कुल 8054 मरीज पाए गए हैं. इनमें पहले स्थान पर उदयपुर है जहां अब तक मलेरिया के 896 केस सामने आ चुके हैं.
मौसम में बदलाव के बाद स्वाइन फ्लू का असर अब कम हुआ है. प्रदेश में अब स्वाइन फ्लू के 9626 लोगों के सेम्पल लिए गए हैं. इनमें से 3036 लोग स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए गए. स्वाइन फ्लू से अब तक इस साल में 231 मौते हो चुकी हैं. स्क्रब टायफस के भी प्रदेश में 707 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. स्क्रब टायफस से कुल 15 मौतें हुई हैं.प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने दावा किया है कि वे लगातार प्रदेश में मौसमी बीमारियों की मॉनिटरिंग और इलाज की व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय निकायों की मदद से फोगिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि इन बीमारियों को फैलाने वाले मच्छरों को नष्ट किया जा सके.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved