Post Views 861
October 23, 2017
राजस्थान विधानसभा का 9वां सत्र सोमवार सुबह 11 बजे से शुरू होगा. पहले दिन दो अध्यादेश और 6 विधेयक सदन में रखे जाएंगे. इसके बाद शोकाभिव्यक्ति होगी और सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित हो जाएगी.
सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष के चैंबर में कार्य सलाहकार समिति(बीएसी) की बैठक होगी. बीएसी की बैठक में विधानसभा सत्र का कामकाज तय होगा.
यह सत्र छोटा है और तीन दिन तक चलने की संभावना है, हालांकि यह सब बीएसी की बैठक में तय होगा। विधानसभा का यह छोटा सत्र काफी हंगामेदार रहेगा.विधानसभा की कार्यवाही शुरु होते ही सबसे पहले विधानसभा सचिव राष्ट्रपति और राज्यपाल से अनुमति प्राप्त विधेयकों की सूचना सदन में रखेंगे. इसके बाद गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया दंड प्रक्रिया संहिता — राजस्थान संशोधन अध्यादेश 2017 और दंड विधियां (राजस्थान संशोधन) अध्यादेश, 2017 सदन में रखेंगे. इसके बाद सदन में 6 विधेयक रखे जाएंगे. सोमवार को दंड विधियां (राजस्थान संशोधन) विधेयक, 2017 , दंड प्रक्रिया संहिता (राजस्थान संशोधन) विधेयक, 2017 , राजस्थान विधानसभा सदस्य निरर्हता निवारण विधेयक, 2017, राजस्थान सिंचाई प्रणाली के प्रबंध में कृषकों की सहभागिता संशोधन विधेयक, 2017, राजस्थान सहायता उपक्रम (विशेष उपबंध संशोधन) विधेयक, 2017 और राजस्थान राज्य विद्युत वितरण प्रबंध उत्तरदायित्व संशोधन विधेयक, 2017 सदन में रखे जाएंगे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved