Post Views 751
July 25, 2017
अजमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर अबु सूफियान चैहान की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याणानार्थ संचालित 15 सूत्राी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस बैठक में अल्पसंख्यक वर्ग के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इनमें महिला एवं बाल विकास सेवाएं, शिक्षा, छात्रावृति, मौलाना आजाद एज्यूकेशन फाउंडेशन, कौशल विकास एवं गरीबी उन्नमूलन पर विशेष चर्चा की गई। चैहान ने निर्देशित किया कि अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए संचालित होने वाली मेरिट कम मिन्स मैट्रिक स्कालरशिप के लिए अल्पसंख्यक मामलात के जिला स्तरीय कार्यालय में शिक्षण संस्थानों का पंजीयन करवाया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यू.डी.खान द्वारा जिले के पंजीकरण से वंचित शिक्षण संस्थानों से सम्पर्क कर उन्हें पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved