श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की गोधा गवाड़ी के सहयोग से राजकीय कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय तबीजी मैं जरूरतमंद ग्रामीण तबके की 101 बालिकाओं को उच्च क्वालिटी के सलवार सूट भेंट किये गए ।
युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि गोधा गवाड़ी इकाई की स्वीटी गौरव लुहाड़िया ने अपने सुपुत्र फलिश की प्रथम वर्षगांठ इन जरूरतमंद बालिकाओ जिनमे से कई बालिकाओ के सिर से माता या पिता का साया नही रहा हैं के मध्य दीप प्रज्जलवित कर व जैन केक काटकर सादगी से मनाया साथ ही इस अवसर पर सभी बालिकाओ को फल मिठाई बिस्कुट पैकेट्स व टॉफिया भी वितरित की गई ।इससे पूर्व शाला की एकाउंटेंट प्रियंका जैन ने बताया कि आवासीय इन बालिकाओ ने कभी भी जन्मदिन कैसे मनाया जाता हैं नही देखा हैं
इसलिए सभी बालिकाओ को उपहार स्वरूप यह सामग्री भेंट की गोधा गवाड़ी की निवर्तमान अध्यक्ष पिंकी बड़जात्या ने बताया कि हाल ही मैं चार्टेड एकाउंटेंट(सी ए )परीक्षा मैं पूरे भारत में 28 वी रेंक व अजमेर जिले में प्रथम स्थान प्रात करने वाली समीति की पंचशीलनगर इकाई की मंत्री भावना बाकलीवाल की सुपुत्री गुंजन का इन बालिकाओ से परिचय कराया इस अवसर पर भावना बाकलीवाल ने खुशी का इज़हार करते हुवे स्कूल की बच्चियों की सामग्री को सुरक्षित रखने हेतु स्टील अलमारी देने की घोषणा की ।
महिला संभाग अध्यक्ष शिखा बिलाला व मंत्री आशा पाटनी ने बताया कि महिला महासमिती द्वारा समय समय पर जरूरतमंद व्यक्तियों छात्र छाताओ की आवाश्यकताओ की पूर्ति की जा रही हैं आजके इस सेवाकार्य मैं भी समाजसेवी कमलेश राकेश पालीवाल स्वीटी गौरव लुहाड़िया,भावना बाकलीवाल पिंकी संजय बड़जात्या शिखा बिलाला व मधु अतुल पाटनी का सहयोग रहा
इससे पूर्व विद्यालय में पहुचते ही विद्यालय प्रशासन व आवासीय बालिकाओ ने सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया । बालिका ने स्वागत नृत्य भी किया
इस अवसर पर महिला संभाग अध्यक्ष शिखा बिलाला मंत्री आशा पाटनी युवा संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी,पिंकी बड़जात्या स्वीटी लुहाड़िया
भावना बाकलीवाल महिमा लुहाड़िया प्रियंका सेठी पूजा सेठी गरिमा जैन अनिता बज जैन समाज के अशोक लुहाड़िया संजय बड़जात्या अतुल पाटनी दीपक जैन विद्यालय प्रसाशन
मौजूद रहे