Post Views 1301
July 20, 2017
मूसलाधार बरसात ने किया हाल बेहाल। कोई गडउे में पुंसा तो किसी की गाडी बही। निपगम की सफाई की भी खुली पोल।
सिटी रिपोर्ट। अजमेर
कई दिनों के इंततजार के बाद आखिरकार बादलों ने अपनी रंगत दिखा ही दी। गुरुवार को हुई तेज मूसलाधरार बरसात ने जहां एक ओर नगर निगम की सफाई की कला्रइ खोल दी। वहीं पीडब्लूडी और अन्य विभागों द्वारा बनाई गइ्र सडक़ोंं की असलियत भी सामने ला दी। आधे घंटे से भी अधिक समय तक हुई बरसात में कईयों की गाडियां बंद हो गई तो कुछ गाडिया बरसाती नाले में बहती नजर आई। बरसात रूकने के काफी देर बाद तक हालात सामान्य नहीं हो सके। जगह- जगह जाम की स्थिति बन गई। जहां एक और कुछ लोगों ने बरसात का खुलकर आनंद लिया वहीं कुछ लोगों के लिए यह मुसीबत नजर आई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved